हिंदुस्तान इंकलाब पार्टी - परिचय
बिहार सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि क्रांति, ज्ञान और संघर्ष की भूमि है। आज वक्त है कि इसे फिर से आत्मनिर्भर, शिक्षित, स्वस्थ और प्रगतिशील बनाया जाए। हमारी पार्टी जात-पात से ऊपर उठकर समाज के हर तबके के लिए काम करेगी। हिंदुस्तान इंकलाब पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं — ये एक सोच है। एक ऐसे बिहार की सोच जो आत्मनिर्भर हो, शिक्षित हो, और सबसे बढ़कर — निष्पक्ष हो.