गांधी के विरोध में लालू यादव आए मगर कांग्रेस ने लालू की हत्या नहीं की गांधी विरोध में जगदेव प्रसाद आए मगर कांग्रेस ने जगदेव बाबू की हत्या कर दी इसलिए कि जगदेव बाबू बिकाऊ नहीं थे मगर लालू बिकाऊ थे. चंद्रशेखर वामपंथी विचारधारा से थे,वंचितों पीड़ितों के हक हुकूक की लड़ाई लड़ते वक्त उन्हें फर्जी मसीहा लालू की पार्टी में शोषक नजर आया सामंती नजर आया जिसपर लालू की विशेष कृपा थी. नतीजा फर्जी मसीहा ने जमीनी मसीहा को मरवा दिया. आज कांग्रेस+ राजद गठबंधन में हैं. असली मसीहा मारे गए,नकली मसीहा ऐश कर रहे.!!